भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं लेकिन इस प्रैक्टिस के साथ ही खिलाड़ी आपस में मस्ती भी करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इस मज़ेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आपस में 100 डॉलर की शर्त लगाई। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, बुमराह को नेट्स में पैड्स पहनकर ऋषभ पंत की बॉलिंग का सामना करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान पंत ने मज़ाकिया अंदाज़ में बुमराह को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके एक विकेट की याद भी दिलाई।
पंत ने वीडियो में कहा, "मैंने जसप्रीत बुमराह को पेल दिया है, नेट पर आउट करके 1 विकेट मिला है।" बदले में तेज गेंदबाज ने चुटकी लेते हुए कहा, "उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध है। ये आउट नहीं है, ये चौका है, मैंने पुल शॉट लगाया है। उन्हें लगता है कि उनके पास वहां 7 फील्डर हैं। उन्हें गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।"
Rishabh Pant bowling to Jasprit Bumrah in the nets pic.twitter.com/olPUQi95wB
— Sandy (@flamboy_pant) November 15, 2024