Jasprit Bumrah and Yuzvendra Chahal (Twitter)
9 जनवरी,नई दिल्ली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार (10 जनवरी) को तीसरा औऱ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
बुमराह इस मुकाबले में एक विकेट हासिल करते ही भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल वह इस मामले में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है।
बुमराह, अश्विन और चहल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 52-52 विकेट हासिल किए।