भारत का नंबर 1 गेंदबाज बनने के लिए तीसरे T20I में होगी जसप्रीत बुमराह-युजवेंद्र चहल की टक्कर
9 जनवरी,नई दिल्ली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार (10 जनवरी) को तीसरा औऱ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...
9 जनवरी,नई दिल्ली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार (10 जनवरी) को तीसरा औऱ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
बुमराह इस मुकाबले में एक विकेट हासिल करते ही भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल वह इस मामले में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है।
Trending
बुमराह, अश्विन और चहल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 52-52 विकेट हासिल किए।
वैसे में प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना कम है। लेकिन अगर चहल को टीम में मौका मिलता है तो वह इस मामले में बुमराह को टक्कर देने की कोशिश करेंगे।
बता दें चोट से वापसी कर रहे बुमराह ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 में 4 ओवरों में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। सितंबर 2019 में पीठ की चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे और वापसी के बाद ये उनका पहला मुकाबला था।
इस समय तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है।