भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार 26 जनवरी को अहमदाबाद में कोल्डप्ले के दूसरे शो में शिरकत की। पीठ की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे बुमराह को कॉन्सर्ट में खूब मौज-मस्ती करते देखा गया। जब कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने दर्शकों के बीच बुमराह को संबोधित किया तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
ब्रिटिश बैंड (कोल्डप्ले) ने भारतीय तेज गेंदबाज के लिए एक स्पेशल सॉन्ग भी गाया। बैंड ने मजाक में कहा कि उन्हें क्रिकेट मैचों में इंग्लैंड को तहस-नहस करते हुए उनका प्रदर्शन पसंद नहीं आया। कोल्डप्ले ने कॉन्सर्ट में गाया, "ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे खूबसूरत भाई। पूरे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज। हमें आपको विकेट के पीछे इंग्लैंड को तहस-नहस करते हुए देखना पसंद नहीं आया।"
इस दौरान कोल्डप्ले ने अहमदाबाद में अपने घरेलू मैदान पर बुमराह के सम्मान में मंच पर उनकी हस्ताक्षरित टेस्ट जर्सी भी दिखाई। ये पहली बार नहीं था जब कोल्डप्ले ने भारत में अपने कॉन्सर्ट में बुमराह का जिक्र किया हो। इससे पहले, मुंबई शो के दौरान, बैंड ने 2024 की टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप के बीच बुमराह के दौड़ने का एक वीडियो चलाया था।
Coldplay Jasprit Bumrah . @Jaspritbumrah93 had a special message for Chris Martin & @coldplay during the Mumbai Concert. #JaspritBumrah #bumrah #ChrisMartin #coldplay #coldplaylive #coldplayconcert #Cricket pic.twitter.com/44SpLtclkX
— shaziya abbas (@abbas_shaz) January 20, 2025