भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन ओली पोप को आउट कर इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। बुमराह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
तीन साल पहले डेब्यू करने वाले बुमराह ने 24वें टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल अपने करियर के 25वें टेस्ट मैच में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचे थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी और इरफान पठान हैं जिन्होंने 29-29 टेस्ट में विकेटों का शतक पूरा किया था। भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है। जिन्होंने सिर्फ 18 टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया था।
Fastest India Pacer to Reach 100 Test wickets
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 6, 2021
24: Jasprit Bumrah**
25: Kapil Dev
29: Mohammad Shami
29: Irfan Pathan
30: Srinath
33: Ishant Sharma
.
.#cricket #indiancricket #teamindia #jaspritbumrah pic.twitter.com/6peEsxoYZ9