आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या को भारतीय फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था। फैंस ने मुंबई इंडियंस के हर मैच के दौरान पांड्या को बू किया और गालियां तक दीं। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बेशक पांड्या इन्हीं फैंस के लिए हीरो बन गए लेकिन वो शायद ही आईपीएल 2024 के दौरान फैंस द्वारा किया गया सलूक भूल पाएं।
अब भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या को बू किए जाने पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। बुमराह ने खुलासा किया कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, हार्दिक की मानसिक दृढ़ता महत्वपूर्ण थी। बुमराह ने स्वीकार किया कि देश में प्रशंसकों की भावनाएं खेल से जुड़ी हुई हैं और खिलाड़ी भी काफी इमोशनल होते हैं इसलिए ये सब होना स्वभाविक था।
जसप्रीत बुमराह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम समझते हैं कि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां भावनाएं वास्तव में चर्चा का विषय हैं। ये एक भावना-चालित देश है। हम समझते हैं कि प्रशंसक भावुक हो जाते हैं और खिलाड़ी भी भावुक होते हैं। इससे फर्क पड़ता है कि आप भारत के खिलाड़ी हैं और आप भारत में खेल रहे हैं। आपके अपने प्रशंसक आपके बारे में ऐसा बोल रहे हैं। लेकिन ये ऐसा ही है। आपको इसे अपने ऊपर लेना होगा। आप वहां जाकर लोगों को कैसे रोक सकते हैं?"
Jasprit Bumrah Hardik Pandya#Cricket #India #T20WorldCup #MumbaiIndians #JaspritBumrah #hardikpandya pic.twitter.com/6fYblxfM2W
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 26, 2024