Jasprit Bumrah Record: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर है जहां वो बुधवार, 29 अक्टूबर से मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज (AUS vs IND T20I Series) खेलेगी। गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टूर पर टी20 सीरीज के दौरान अगर जसप्रीत बुमराह सिर्फ 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ये कारनामा करने वाले देश के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
मौजूदा समय में 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह ही एकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20I क्रिकेट में भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। वो 65 मैचों में 101 विकेट चटका चुके हैं। बात करें अगर जसप्रीत बुमराह की तो उनके नाम 75 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं।