VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने किया डकेट को चारों खाने चित्त, फिर देखने लायक था सेलिब्रेशन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम मैच में बनी हुई नजर आई। उन्होंने पहले तीन विकेट लेकर इंग्लिश टीम को एक के बाद एक झटके

भारतीय क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम को मैच में बनाए रखने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। दूससरे दिन इंग्लैंड के 3 विकेट गिरे और तीनों ही विकेट बुमराह ने चटकाए। इन तीन विकेटों में खतरनाक दिख रहे बेन डकेट का विकेट भी शामिल था।
दूसरे दिन टी-ब्रेक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को क्लीन बोल्ड करके भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। बेन डकेट ने 68 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 30 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 29वें ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने बेन डकेट को ऑफ-स्टंप के बाहर फुल-लेंथ गेंद फेंकी। डकेट ड्राइव करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेने के बाद स्टंप्स पर जा लगी और डकेट की पारी का अंत हो गया। विकेट लेने के बाद बुमराह काफी उत्साहित थे और उन्होंने जोशीले अंदाज़ में सेलिब्रेशन मनाया। उनके सेलिब्रेशन का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
#BenDuckett looked well set for a longer innings, but @Jaspritbumrah93 had other plans! #ENGvIND 1st Test, Day 2 | Streaming LIVE NOW on JioHotstar https://t.co/PLSZ49MZ8C pic.twitter.com/of4RonSelA
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 21, 2025
Also Read: LIVE Cricket Score
इस टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के लिए ओली पोप(Ollie Pope) ने दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा और इंग्लैंड ने दिन का अंत 209/3 के स्कोर पर किया। बुमराह(Jasprit Bumrah) ने तीन विकेट झटके लेकिन टीम इंडिया के कैच ड्रॉप और नो-बॉल ने कुछ विकेट के मौके गंवा दिए। अब इस टेस्ट के तीसरे दिन ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत की गेंदबाजी हावी रहती है या इंग्लैंड की बल्लेबाजी।