Jasprit Bumrah Record: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के सामने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 13 ओवर गेंदबाज़ी की और 48 रन देकर जैक क्रॉली (04), बेन डकेट (62) और जो रूट (28) का विकेट झटका।
इसी के साथ अब जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की जमीन पर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 35 इनिंग में 72 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। बता दें कि बुमराह से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम दर्ज था जिन्होंने इंग्लैंड में 37 इनिंग में 71 विकेट चटकाने का कारनामा किया।