टूट गया Mohammed Shami का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हेडिंग्ले टेस्ट में Jasprit Bumrah ने धमाल मचाकर रचा इतिहास
Jasprit Bumrah Record: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।

Jasprit Bumrah Record: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के सामने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 13 ओवर गेंदबाज़ी की और 48 रन देकर जैक क्रॉली (04), बेन डकेट (62) और जो रूट (28) का विकेट झटका।
इसी के साथ अब जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की जमीन पर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 35 इनिंग में 72 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। बता दें कि बुमराह से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम दर्ज था जिन्होंने इंग्लैंड में 37 इनिंग में 71 विकेट चटकाने का कारनामा किया।
इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह - 35 इनिंग में 72 विकेट*
मोहम्मद शमी - 37 इनिंग में 71 विकेट
इशांत शर्मा - 34 इनिंग में 63 विकेट
कपिल देव - 39 इनिंग में 62 विकेट
रविंद्र जडेजा - 48 इनिंग में 61 विकेट
हेडिंग्ले टेस्ट का हाल
गौरतलब है कि हेडिंग्ले टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी भारत से 262 रन पीछे है। इंग्लैंड के लिए ओली पोप दूसरे दिन 100 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन, ऋषभ पंत ने 134 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली थी।