जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिये है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2024 के मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने पृथ्वी शॉ और अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिये है।
इस टूर्नामेंट में एक टी टीम के लिए 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। उनसे पहले लसिथ मालिंगा ने मुंबई इंडियंस और सुनील नारायण ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए यह कारनामा किया है। इसके अलावा बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुँच गये है। बुमराह 2832 गेंद में इस आँकड़े तक पहुँचे है। इस लिस्ट में मलिंगा (2438), युजवेंद्र चहल (2543) और ड्वेन ब्रावो (2656) ही उनसे आगे हैं। इसके अलावा सबसे कम मैच में 150 आईपीएल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बुमराह पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गये है। उन्होंने 124 मैच में यह मुकाम हासिल किया है, और ब्रावो ने इसके लिए 137 मैच खेले थे।
Trending
Most Wickets for an IPL team
— (@Shebas_10dulkar) April 7, 2024
170 - Lasith Malinga for MI
166 - Sunil Narine for KKR
150 - for MI*
147 - Bhuvneshwar for SRH
140 - Dwayne Bravo for CSK#MIvDC
Least balls taken to Complete 150 Wickets in IPL
— (@Shebas_10dulkar) April 7, 2024
2438b - Malinga
2543b - Chahal
2656b - Bravo
2832b - Bumrah*
2928b - Mishra
3093b - Bhuvi
3097b - Chawla
3331b - Narine
3349b - Harbhajan
3514b - Jadeja
3678b - Ashwin#MIvDC
आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई ने सिल्ली को 29 रन से हराकर इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोला है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 234 बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना पायी। दिल्ली ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खलील अहमद की जगह कुमार कुशाग्र को खिलाया।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
Also Read: Live Score
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह।