रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज और विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में फ्लॉप रहे और 9 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए। रनमशीन कोहली को पारी के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बुमराह ने बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी, जिसपर कोहली मिड विकेट के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटकीपर के तरफ गई औऱ ईशान किशन ने अपने बाईं तरफ डाइव मारकर शानदार कैच लपका।
Boom Boom Bumrah!@Jaspritbumrah93 comes into the attack and gets the big wicket of Virat Kohli.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
Live - https://t.co/7yWt2uizTf #TATAIPL #IPL2024 #MIvRCB pic.twitter.com/1QbRGjV2L0
बता दें कि यह पांचवीं बार है जब बुमराह ने आईपीएल में कोहली को आउट किया है। वह कोहली को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। संदीप शर्मा (7) और आशीष नेहरा (6) ने ही अब इस लिस्ट में बुमराह से आगे हैं।