जसप्रीत बुमराह के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर (Image Source: AFP)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। बुमराह ने अभी तक खेले गए 40 टेस्ट मैच की 77 पारियों में 173 विकेट हासिल किए हैं।
बुमराह को टेस्ट में 200 विकेट पूरे करने के लिए 27 विकेट की दरकार है। अगर वह इस आंकड़े को हासिल कर लेते हैं ऐसा कर लेते हैं तो वह भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले छठे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, ईशांत शर्मा, जहीर खान, मोहम्मद शमी ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
इसके अलावा उनके पास बतौर भारतीय तेज गेंदबाज सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 50वें टेस्ट में यह कारनामा किया था।