Advertisement

7 साल में 103 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड कप से बाहर होते ही मातम में फैंस

जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2016 से एक भी आईपीएल मैच मिस नहीं किया है।

Advertisement
Cricket Image for Jasprit Bumrah Has Not Missed A Single Ipl Match Since 2016
Cricket Image for Jasprit Bumrah Has Not Missed A Single Ipl Match Since 2016 (jasprit bumrah)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 29, 2022 • 05:17 PM

jasprit bumrah ruled out: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है। पीठ की चोट के कारण टीम इंडिया के प्राइम बॉलर जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन, अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल टीम के कहने पर उन्होंने पहला टी-20 मैच नहीं खेला।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 29, 2022 • 05:17 PM

अब पता चला है कि उनकी ये चोट गंभीर है और उन्हें ठीक होने में 4 से 6 महीने तक का वक्त लग सकता है। इसी चोट के कारण जसप्रीत बुमराह एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे। जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने के बाद भारतीय फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। एक फैन ने मीम शेयर करते हुए लिखा, 'ये वर्ल्ड कप तो शुरू होने से पहले खत्म हो गया।'

Trending

दूसरे यूजर ने लिखा, 'जसप्रीत बुमराह टी 20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं अब तो वर्ल्ड कप जीतना भूल जाओ।' वहीं अन्य यूजर्स भी बुमराह के बाहर हो जाने के बाद जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि आईपीएल के हर सीजन में फिट होने वाले बुमराह केवल टीम इंडिया के लिए खेलते वक्त कैसे चोटिल हो जाते हैं।

बता दें कि अगर जसप्रीत बुमराह के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो पाएंगे कि साल 2016 से बुमराह आईपीएल के हर सीजन के हर एक मैच खेलते हुए नजर आए हैं। 7 साल में जसप्रीत बुमराह ने बिना किसी इंजरी के कुल 103 आईपीएल मैच खेले हैं। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2016 में 14, 2017 में 16, 2018 में 14, 2019 में 16, 2020 में 15, 2021 में 14, 2022 में 14 मैच खेले।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दिग्गज

जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 6.62 की Econ और 20.23 की शानदार औसत के साथ बुमराह ने 70 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट के लिए डेथ ओवर में गेंदबाजी की समस्या बढ़वा सकती है।

Advertisement

Advertisement