Jasprit Bumrah 3 Fours in Scott Boland Over Sydney Test: भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से पहली पारी में अभी भी 176 रन पीछे है। दिन के अंत पर सैम कोनस्टस 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा, जो दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। हालांकि, गेंद से ये विकेट चटकाने से पहले बुमराह ने बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और 17 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। इस दौरान बुमराह ने स्कॉट बोलैंड के एक ओवर में तीन चौके भी बटोरे।
ये तीन चौके भारतीय पारी के 68वें ओवर में देखने को मिले जहां उन्होंने आखिरी तीन गेंदों में तीन चौके लगाए। हालांकि, आखिरी चौका बाई का था लेकिन टीम के खाते में 12 रन ही आए। बुमराह ने एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की तरह बोलैंड की चौथी और पांचवीं गेंद पर गेंदबाज़ के ऊपर से सीधे चौके लगा दिए और इसके बाद बोलैंड ने ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी लाइन और लेंथ खो दी जिसके चलते चार बाई के रन भी टीम इंडिया के खाते में जुड़ गए।
IS THERE ANYTHING JASSI BHAI CANNOT DO?! #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/Jf7nUkmkO3
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025