Cricket Image for VIDEO: बुमराह और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच बढ़ी तकरार, अंपायर को करना पड़ा बीच बचा (Image Source: Google)
इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट आखिरी दिन रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। हालांकि, इस टेस्ट में बल्ले और गेंद के अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी और उस दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं होती दिखी थी और अब इस टेस्ट के पांचवें दिन जब बुमराह बल्लेबाज़ी करने के लिए आए तो इंग्लिश टीम ने पहली गेंद से ही उन पर बाउंसर्स लगाने शुरू कर दिए।
हालांकि, इस दौरान इंग्लिश खिलाड़ी बुमराह के साथ उलझते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जॉस बटलर और बाकी खिलाड़ी बुमराह से उलझते हुए नजर आ रहे हैं।
https://t.co/BZXIUs3Eql pic.twitter.com/7XuUr6cou9
— Maara (@QuickWristSpin) August 16, 2021