भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने इसके साथ ही पहली पारी में 4 रन की बढ़त भी हासिल कर ली। हालांकि, इस टेस्ट के दूसरे दिन भारत के लिए एक बहुत बुरी खबर भी सामने आई।
भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए और उन्हें ट्रेनिंग गियर में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) से बाहर जाते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर्स ने बताया कि वो स्कैन के लिए अस्पताल जा चुके हैं। टीवी विजुअल में बुमराह को ड्रेसिंग रूम और फिर स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया। लंच के बाद सिर्फ़ एक ओवर फेंकने के बाद से वो मैदान पर नहीं आए हैं।
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
बुमराह ने इस टेस्ट में दो विकेट लिए हैं और अगर वो इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा और हो सकता है कि भारत इस टेस्ट में बढ़त लेने के बावजूद पिछड़ जाए। बुमराह के मैदान से बाहर जाने पर एडम गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, "उन्होंने लंच के बाद सिर्फ़ एक ओवर फेंका और फिर उन्होंने मैदान छोड़ने का फ़ैसला किया। ये बहुत शर्मनाक है और उस पल से भारत की बॉडी लैंग्वेज और उत्साह की कमी और आवाज़ से ये बिल्कुल स्पष्ट है कि यहां कुछ गड़बड़ है। ये इंडिया के लिए बहुत खतरनाक साबित होगा, न सिर्फ़ इस टेस्ट मैच के लिए बल्कि इस सीरीज़ के नतीजे के लिए भी।"