भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह जल्द ही अपनी फिटनेस हासिल करके मैदान पर वापसी कर सकते हैं, लेकिन वो अभी भी मुंबई इंडियंस के अगले कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के अगले दो मैच मिस करने वाले हैं जिसमें से एक मैच आज यानी 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ LSG के होम ग्राउंड, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा और एक मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सोमवार, 7 अप्रैल को MI के ही होम ग्राउंड यानी मुंबई इंडियंस के वानखेड़े स्टेडियम में। रिपोर्ट्स की माने तो जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होकर ही मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।
BUMRAH CLOSE TO RETURN.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2025
- Jasprit Bumrah will miss MI's matches Vs LSG and RCB.
- He'll be soon taking the final rounds of fitness tests.
- Bumrah wants to be totally fit before returning to action. (Espncricinfo). pic.twitter.com/BRSRAXNCtl
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस का ये घातक तेज गेंदबाज़ जनवरी से ही अपनी बैक इंजरी से परेशान है जिस वज़ह से वो हाल ही में भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नहीं खेल पाए थे। वो साल 2025 की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के दौरान इस चोट से प्रभावित हुए थे, हालांकि अब वो काफी हद तक रिकवरी कर चुके हैं और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब कर रहे है।