India vs Oman, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला ओमान के खिलाफ शुक्रवार, 19 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेलेगी। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है और ऐसे में उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह या दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
अगर जसप्रीत बुमराह ये मुकाबला नहीं खेलते तो ऐसे में प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए 26 वर्षीय अर्शदीप टीम की पहली पसंद होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये युवा तेज गेंदबाज़ अब तक देश के लिए 63 टी20 मैचों में 99 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुका है। वो भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।