भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने आते ही अपना असर दिखाया। पहला ही ओवर और पहली ही गेंद पर उन्होंने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दे दिया। बुमराह की रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के आगे टिम सेफर्ट पूरी तरह चकमा खा गए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (25 जनवरी) को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज़ों ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी पर दबाव बना दिया।
न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को सिर्फ 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने रचिन रविंद्र को 4 रन पर आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया। टीम इन शुरुआती विकेटों से संभल भी नहीं पाई थी कि जसप्रीत बुमराह ने आते ही कहर ढा दिया।