चोटिल जसप्रीत बमराह की वापसी अब इस समय होगी, आई UPDATE Images (twitter)
19 अक्टूबर जसप्रीत बुमराह लोअर बैक में माइनर स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही बुमराह को दर्द की शिकायत हुई जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था।
आपको बता दें कि अब जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह अब इस साल टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे।
बुमराह जब तक पूरी तरह से स्वास्थ नहीं हो जाते तब तक वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनेंगे। गौरतलब है कि भारतीय टीम 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह की चोट को लेकर कोई गंभीर रिस्क नहीं लेना चाहता है। ऐसे में बुमराह की वापसी टीम इंडिया में अगले साल ही हो पाएगी।