भारतीय गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, अपनी बैक इंजरी के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने वाले जसप्रीत बुमराह अब वापसी को तैयार हैं। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह लगभग अपनी फिटनेस प्राप्त कर चुके हैं और आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार एक अधिकारी ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देते हुए यह बताया है कि एनसीए में बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। वह अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो बुमराह के अगस्त में मैदान पर वापसी करने की संभावना है।
Some Good News For Indian Fans!#CricketTwitter #IndianCricket #TeamIndia #JaspritBumrah #MumbaiIndians pic.twitter.com/jNAQnQaUF2
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 18, 2023
गौरतलब है कि बीते समय में 29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह अपनी बैक इंजरी के कारण मैदान पर दोबारा नहीं उतर सके। बुमराह ने बीते समय में टी20 वर्ल्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी फाइनल, और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पूरा टूर्नामेंट भी मिस किया है।