Jasprit Bumrah News: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND 2nd Test) का दूसरा बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ये जानकारी दी है जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं और ये फैसला उनके वर्ल्ड लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज़ 10 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे यानी लॉर्ड्स टेस्ट के साथ मैदान पर वापसी करेगा। ये भी जान लीजिए कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ये खबर आने लगी थी कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह अगर एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलते तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो मौजूदा समय में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज़ हैं जो कि हेडिंग्ले टेस्ट में भी टीम इंडिया के सबसे असरदार बॉलर साबित हुए थे। इस मैच में उन्होंने 43.4 ओवर गेंदबाज़ी की थी और 3.20 की इकोनॉमी से 140 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे।