Jasprit Bumrah (Twitter)
26 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2020 में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे से टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरूआत 24 जनवरी से होगी, जो 4 मार्च तक चलेगा। पहले टी-20, फिर वनडे औऱ अंत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज से पहले से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 और टेस्ट सीरीज की भी हिस्सा नहीं थे और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज भी नहीं खेलेंगे।
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के अनुसार बुमराह न्यूजीलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।