Cricket Image for 'यॉर्कर किंग' बुमराह ने संजना गणेशन के साथ रचाई शादी, सिक्ख रीति रिवाजों से गोवा म (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गनेशन के साथ गोवा में शादी कर ली है। पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थी कि ये दोनों 14-15 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंध सकते हैं और अब इस खबर पर मुहर लग चुकी है।
गौरतलब है कि बुमराह ने अपनी शादी की तैयारियों को लेकर ही इंग्लैंड की सीरीज से दूरी बनाई। अपनी शादी की जानकारी बुमराह और संजना ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये दी है।
इन दोनों की शादी गोवा के एक गुरुद्वारे में सिक्ख रीति रिवाजों के मुताबिक हुई है। बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्नी संजना के साथ शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।