ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह फिलहाल छाए हुए हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही वो ऑफ द फील्ड भी एक वीडियो के चलते वायरल हो रहे हैं। दरअसल, पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले बुमराह को दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ देखा गया और इस दौरान वो एक फैनबॉय की तरह रिएक्ट करते दिखे।
पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों को मैदान पर बातचीत करते हुए देखा गया। बुमराह और ली इस दौरान एक-दूसरे की गेंदबाजी एक्शन की नकल करते दिखे। बुमराह ने बातचीत के दौरान दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के मशहूर चेनसॉ सेलिब्रेशन की नकल भी की। इन दोनों का ये मज़ेदार वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
वहीं, भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में अपना शिकंजा मज़बूत कर लिया है। पहली पारी में 150 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार वापसी दिखाई और ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया और इसके बाद भारतीय ओपनर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में भारत को करिश्माई स्टार्ट दिलाया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 201 रनों की मैराथन साझेदारी करके भारत को मैच में बहुत आगे कर दिया।