Advertisement

WATCH: जसप्रीत बुमराह ने की ब्रेट ली के एक्शन और सेलिब्रेशन की नकल, वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो ब्रेट ली के एक्शन की नकल कर रहे हैं।

Advertisement
WATCH: जसप्रीत बुमराह ने की ब्रेट ली के एक्शन और सेलिब्रेशन की नकल, वीडियो हुआ वायरल
WATCH: जसप्रीत बुमराह ने की ब्रेट ली के एक्शन और सेलिब्रेशन की नकल, वीडियो हुआ वायरल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 24, 2024 • 09:31 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह फिलहाल छाए हुए हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही वो ऑफ द फील्ड भी एक वीडियो के चलते वायरल हो रहे हैं। दरअसल, पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले बुमराह को दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ देखा गया और इस दौरान वो एक फैनबॉय की तरह रिएक्ट करते दिखे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 24, 2024 • 09:31 AM

पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों को मैदान पर बातचीत करते हुए देखा गया। बुमराह और ली इस दौरान एक-दूसरे की गेंदबाजी एक्शन की नकल करते दिखे। बुमराह ने बातचीत के दौरान दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के मशहूर चेनसॉ सेलिब्रेशन की नकल भी की। इन दोनों का ये मज़ेदार वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

Trending

वहीं, भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में अपना शिकंजा मज़बूत कर लिया है। पहली पारी में 150 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार वापसी दिखाई और ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया और इसके बाद भारतीय ओपनर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में भारत को करिश्माई स्टार्ट दिलाया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 201 रनों की मैराथन साझेदारी करके भारत को मैच में बहुत आगे कर दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Foxtel (@foxtel)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यशस्वी ने तो शतक लगाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए लेकिन अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल शतक से चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें एक शानदार गेंद पर आउट करके उनका शतक लगाने का सपना तोड़ा। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत की बढ़त 300 के पार चली गई है जबकि अभी भी उनके हाथ में 9 विकेट बाकी हैं, ऐसे में यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टेस्ट बचाना बहुत मुश्किल होने वाला है।

Advertisement

Advertisement