जसप्रीत बुमराह एक ऐसा नाम जो आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। एक समय था जब पूरी दुनिया में विदेशी गेंदबाज़ों की तूती बोला करती थी लेकिन अब समय बदल गया है ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों के बाद अब भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपनी एक पहचान बना ली है।
बुमराह जिनका जन्म अहमदाबाद गुजरात में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। अब भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अब बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक अलग गेंदबाज़ी एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करते हुए देखा जा सकता है।
बुमराह का ये वीडियो उनके अंडर-19 करियर का है जब वो अपने करियर के शुरुआती दौर में अब के मुकाबले बिल्कुल अलग एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बुमराह को पहचानना बेहद मुश्किल है क्योंकि वो बिल्कुल ही युवा नजर आ रहे हैं और बिल्कुल ही अलग एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करते हुए दिख रहे हैं।
Jasprit Bumrah with a different action in U-19 cricket pic.twitter.com/BZHWNFRLSS
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) September 4, 2021