India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच काफी तनाव का माहौल देखा गया था। जेम्स एंडरसन को जसप्रीत बुमराह के साथ उलझते हुए देखा गया। वहीं अब जसप्रीत बुमराह ने उस दिन की पूरी कहानी अपनी जुबानी बंया की है। जेम्स एंडरसन संग हुए अपने विवाद पर बुमराह ने दिनेश कार्तिक के साथ खुलकर बातचीत की है।
जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं रहता है कि बल्लेबाज के शरीर पर गेंद करके उसे हिट करें। ये केवल एक तरीका होता है कि टेलेंडर को जल्दी आउट किया जा सके। जब हम ऑस्ट्रेलिया या साउथ-अफ्रीका जाते हैं तब हमारे साथ भी ऐसा होता है। जैसे ही दिन का खेल खत्म हुआ तो मैदान पर थोड़ी बहुत नोंकझोंक हुई। बातचीत अच्छी नहीं थी।'
जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा, 'उस वक्त जो भी मुझे बोला गया था मैंने कुछ नहीं सुना था क्योंकि मैं बहुत ज्यादा थक चुका था। लेकिन, मेरी साथी खिलाड़ियों ने सब सुना था। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो जाकर लड़ाई करे। अगर कोई मुझे कुछ कहता है तो फिर मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो पीछे हट जाए और चीजों को जाने दे। अगर कोई मुझे कुछ कहेगा तो मैं उसे 10 गुना ज्यादा कहूंगा।'
Bumrah on James Anderson words in the end of day.!!pic.twitter.com/cZrjVRjdYM
— (@Kohliiism) August 25, 2021