India vs Australia Sydney Test: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah( के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा औऱ भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट
बुमराह ने अभी तक सीरीज के 4 टेस्ट में 30 विकेट लिए हैं। वह अगर सिडनी टेस्ट में होने वाले मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने 2000/01 में 3 टेस्ट मैच में 31 विकेट लिए थे। 31-31 विकेट के साथ बिशन सिंह बेदी और क्रैग मैकडरमोच इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।