Jasprit Bumrah on Verge of Beating Kapil Dev in Race to 100 Test Wickets (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (25 अगस्त) को लीड्स में शुरू होने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बुमराह अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
बुमराह ने अब तक खेले गए 22 टेस्ट मैच में 95 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल बतौर भारतीय तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव (Kapil Dev) के नाम है। कपिल ने 25 टेस्ट में यह कारनामा किया है।
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वह सिर्फ 18 टेस्ट में ही इस आंकड़े तक पहुंच गए थे।