26 सितंबर। पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज सीरीज में वापसी कर सकते हैं। टीम प्रबंधन की कोशिश है कि बुमराह विंडीज सीरीज तक फिट हो जाएं। इस बात से इतना तय माना जा सकता है कि बुमराह इस साल टीम से बाहर ही रहेंगे और अगले साल वापसी करेंगे।
टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि बांग्लादेश सीरीज रडार पर नहीं है क्योंकि कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री चाहते हैं कि बुमराह पूरी तरह से फिट होकर लौटें और अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए तैयार रहें।
सूत्र ने कहा, "आप कह सकते हैं कि टीम चाहती है कि बुमराह विंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में वापसी करें। टीम प्रबंधन इस बात को लेकर साफ है कि वह इस मामले में किसी तरह के शॉर्टकट्स नहीं चाहती और चाहती है कि बुमराह पूरी तरह से फिट होकर वापसी करें। बांग्लादेश सीरीज काफी जल्दी हो जाएगी।"