तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ((Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 मैचों में कुल 12 विकेट लिए है। क्या वो सीरीज के बचे हुए सभी मैच खेलेंगे। इस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि उन्हें पूरी सीरीज खेलनी चाहिए। दूसरे टेस्ट में उनकी फिटनेस को लेकर थोड़ा डर था जब बुमराह ऐंठन की समस्या से जूझ रहे थे।
गावस्कर ने कहा कि, "मैं चाहता हूं कि वह सभी 5 टेस्ट मैच खेले। आप भारत के लिए खेल रहे हैं, इसलिए वर्कलोड या ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए। उसे सभी 5 टेस्ट मैच खेलने चाहिए, जब तक कि वह घायल न हो। यह मैच 2 और आधे दिन में खत्म हो गया। यह 5 दिन तक नहीं चला, तो खिलाड़ी को 5 दिन का ब्रेक मिल गया। अगर कोई समस्या या चोट नहीं है, तो हां। लेकिन अगर चोट नहीं है, तो आप 4-5 ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं, यह बिल्कुल सही है। यही तरीका है, जब तक कि आपने 1 या 2 विकेट नहीं ले लिए। अगर आप अपने 5वें ओवर में विकेट लेते हैं, तो उन्हें छठा ओवर भी दीजिए।
उन्होंने कहा कि, "वह आपकी ताकत हैं। अगर आप उसे सभी 5 मैचों में नहीं खेलाएंगे, तो इससे आपके 20 ऑस्ट्रेलियाई विकेट लेने का मौका घट जाएगा। उसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है, यह कप्तान पर निर्भर है। उसे इस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए कि वह हर बार गेंदबाजी करने पर प्रभावी रहे।"