Advertisement

क्या बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए सारे टेस्ट मैच खेलने चाहिए? इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सनसनीखेज बयान

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पूरी सीरीज में खेलना चाहिए।

Advertisement
क्या बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए सारे टेस्ट मैच खेलने चाहिए? इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सन
क्या बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए सारे टेस्ट मैच खेलने चाहिए? इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सन (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 08, 2024 • 10:13 PM

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ((Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 मैचों में कुल 12 विकेट लिए है। क्या वो सीरीज के बचे हुए सभी मैच खेलेंगे। इस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि उन्हें पूरी सीरीज खेलनी चाहिए। दूसरे टेस्ट में उनकी फिटनेस को लेकर थोड़ा डर था जब बुमराह ऐंठन की समस्या से जूझ रहे थे।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 08, 2024 • 10:13 PM

गावस्कर ने कहा कि, "मैं चाहता हूं कि वह सभी 5 टेस्ट मैच खेले। आप भारत के लिए खेल रहे हैं, इसलिए वर्कलोड या ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए। उसे सभी 5 टेस्ट मैच खेलने चाहिए, जब तक कि वह घायल न हो। यह मैच 2 और आधे दिन में खत्म हो गया। यह 5 दिन तक नहीं चला, तो खिलाड़ी को 5 दिन का ब्रेक मिल गया। अगर कोई समस्या या चोट नहीं है, तो हां। लेकिन अगर चोट नहीं है, तो आप 4-5 ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं, यह बिल्कुल सही है। यही तरीका है, जब तक कि आपने 1 या 2 विकेट नहीं ले लिए। अगर आप अपने 5वें ओवर में विकेट लेते हैं, तो उन्हें छठा ओवर भी दीजिए।

Trending

उन्होंने कहा कि, "वह आपकी ताकत हैं। अगर आप उसे सभी 5 मैचों में नहीं खेलाएंगे, तो इससे आपके 20 ऑस्ट्रेलियाई विकेट लेने का मौका घट जाएगा। उसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है, यह कप्तान पर निर्भर है। उसे इस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए कि वह हर बार गेंदबाजी करने पर प्रभावी रहे।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 10 विकेट से हार गयी इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी आ गयी। एडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत पहली पारी में 180 के स्कोर पर ढेर हो गया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाये और 157 रन की विशाल बढ़त ली। इसके बाद भारत दूसरी पारी में 175 रन पर ही सिमट गया और मात्र 18 रन की ही लीड ले पाया और ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का लक्ष्य दिया जिसे उन्होंने बिना विकेट खोये 3.2 ओवर में हासिल कर लिया। 

Advertisement

Advertisement