भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ICC Test Rankings) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। बुधवार (1 जनवरी) को आईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में 9 विकेट हासिल करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुने गए बुमराह के पहले 904 रेटिंग पॉइंट्स थे औऱ वह इस मामले में रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। उनके 907 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और अब वह इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ ऑलटाइम लिस्ट में संयुक्त 17वें स्थान पर हैं।
इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) हैं, जो 100 साल से ज्यादा समय पहले खेले थे। इसके बाद इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।