केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए, जिसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah vs Dean Elgar) ने साउथ अफ्रीका के कप्तान और ओपनर डीन एल्गर (Dean Elgar Wicket) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
पारी के पांचवें ओवर में बुमराह ने गुड लेंथ की गेंद डाली, जो लेग स्टंप पर पड़कर कोण के साथ बाहर निकली। बिना पैर हिलाए एल्गर हरकत करती गेंद को डिफेंस करने गए, गेंद बल्ले के किनारा लेकर पहले स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई।
बुमराह की इस शानदार गेंद का एल्गर के पास कोई जवाब नहीं था। पिछले मैच में विजयी अर्धशतक जड़ने वाले एल्गर ने 16 गेंद का सामना कर सिर्फ 3 रन बनाए।
Dean Elgar got dismissed for 3 runs.#SAvIND #BePartOfIt #SABCcricket pic.twitter.com/a4d9ECqWFd
— SABC Sport (@SPORTATSABC) January 11, 2022