Advertisement

VIDEO: जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंद से उड़े डीन एल्गर के होश, पैर जमाए खड़े रह गए साउथ अफ्रीकी कप्तान

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए, जिसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन

Advertisement
Jasprit Bumrah removes Dean Elgar early on Day 1, Watch Video
Jasprit Bumrah removes Dean Elgar early on Day 1, Watch Video (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 12, 2022 • 08:39 AM

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए, जिसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah vs Dean Elgar)  ने साउथ अफ्रीका के कप्तान और ओपनर डीन एल्गर (Dean Elgar Wicket) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 12, 2022 • 08:39 AM

पारी के पांचवें ओवर में बुमराह ने गुड लेंथ की गेंद डाली, जो लेग स्टंप पर पड़कर कोण के साथ बाहर निकली। बिना पैर हिलाए एल्गर हरकत करती गेंद को डिफेंस करने गए, गेंद बल्ले के किनारा लेकर पहले स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई। 

Trending

बुमराह की इस शानदार गेंद का एल्गर के पास कोई जवाब नहीं था। पिछले मैच में विजयी अर्धशतक जड़ने वाले एल्गर ने 16 गेंद का सामना कर सिर्फ 3 रन बनाए। 

बता दें कि इस सीरीज में तीसरी बार बुमराह ने एल्गर को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में बुमराह ने साउथ अफ्रीकी कप्तान को आउट किया था। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा। सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 201 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली, जिसके चलते भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा। इस दौरान कोहली ने 158 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है। 
 

Advertisement

Advertisement