एडिलेड टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया डबल झटका, 35 रनों पर दोनों ओपनर लौटे पवेलियन (Image Credit: Twitter)
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को डिनर तक दो विकेट ले कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र का अंत दो विकेट के नुकसान पर 35 रनों के साथ किया। बुमराह ने मैथ्यू वेड और जोए बर्न्स की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 244 रनों पर ढेर कर दिया था। मेजबान टीम को अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी जिस पर बुमराह ने पानी फेर दिया।