Jasprit Bumrah Injured: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने मेहमानों पर दबदबा बना लिया है। इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली पारी में 177 रनों पर समेटा, लेकिन इसी बीच टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी बॉर्डर गावस्कर से बाहर हो सकते हैं।
दरअसल, खबरों के अनुसार जसप्रीत बुमराह को BGT के आखिरी दो मुकाबलों में भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा, क्योंकि ऐसा करना वर्ल्ड कप के नजरिए से खतरनाक हो सकता है। बता दें कि हाल ही में जसप्रीत बुमराह नेट्स में गेंदबाज़ी करते नज़र आए थे, लेकिन कहीं ना कहीं टीम मैनेजमेंट को इस बात का डर सता रहा है कि टीम का दिग्गज खिलाड़ी जल्दबाजी के कारण एक बार फिर इंजर्ड ना हो जाए।
Jasprit Bumrah set to miss the final two BGT Tests too as it can be risky to rush him in the World Cup year. (Reported by Telegraph).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2023
29 वर्षीय बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेला था और उसके बाद से ही वो अपनी चोट से वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बुमराह पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले थे और उनकी कमी का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा था।