भारतीय सरज़मीं पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान अपना पूरा दमखम दिखाया। दुसरे दिन स्टंप्स तक बुमराह इस टेस्ट मैच में 31 ओवर फेंक चुके हैं। इतने ओवर्स फेंकने के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने बुमराह को ज्यादा विकेट नहीं दिए।
इस दौरे की लंबाई और भारत द्वारा खेले जाने वाले मैचों की संख्या को देखते हुए, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर चाहते हैं कि भारतीय टीम बुमराह को दुसरे टेस्ट मैच में आराम दे ताकि वो पिंच बॉल टेस्ट में अपना पूरा ज़ोर लगटा सकें।
गंभीर ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, '100 प्रतिशत, बिल्कुल। मुझे लगता है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत को उन्हें गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के लिए संरक्षित करना चाहिए। देखिए, जसप्रीत बुमराह सीरीज में एक एक्स-फैक्टर हैं। इस बात पर ध्यान दिए बिना कि किन पिचों पर खेलना है और आपको यह भी ध्यान में रखना होगा।'