Cricket Image for VIDEO: संजना की बाहों में बाहें डालकर रोमांटिक हुए बुमराह, पंजाबी सॉन्ग 'वालियां' (Image Source: Twitter)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस खबर के बाहर आने के बाद से ट्विटर पर जमकर इन दोनों को बधाईयां मिल रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बुमराह और संजना का डांस वीडियो वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के यॉर्कर किंग बुमराह पंजाबी सॉन्ग 'वालियां' पर अपनी पत्नी संजना के साथ खूबसूरत डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। शर्मीले स्वभाव के बुमराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है और फैंस बुमराह के इस अंदाज को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
इन दोनों की शादी गोवा के एक गुरुद्वारे में सिक्ख रीति रिवाजों के मुताबिक हुई है। बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्नी संजना के साथ शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
Boom boom#JaspritBumrah#BumrahMarriage #BoomBoom pic.twitter.com/UV8zX8YwOe
— Prakrit Pandey (@PrakritPandey6) March 16, 2021