Jasprit Bumrah vs stuart Broad: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे। 2007 में टी-20 क्रिकेट में युवराज सिंह के हाथों 6 छक्के खाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी स्टुअर्ट ब्रॉड के माथे पर ना मिटने वाला दाग लग चुका है। स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन ठोककर इतिहास रच दिया है।
स्टुअर्ट ब्रॉड का ये ओवर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे मंहगा ओवर है। जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से स्टुअर्ट ब्रॉड की धुनाई की वो देखते ही बनता था। 84वें ओवर की पहली गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने शॉट बॉल फेंकी जिसपर जसप्रीत बुमराह के बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई।
पहली गेंद पर चौका खाने के बाद ओवर की दूसरी गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी तरह से तिलमिला गए और बाउंसर फेंकी। ये बाउंसर हदपार शॉट थी और गेंद बुमराह और विकेटकीपक के उपर से बाउंड्री लाइन क्रॉस कर गई। अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार दिया। फिर ओवर की दूसरी गेंद फेंकने को तैयार स्टुअर्ट ब्रॉड ने अगली गेंद नो बॉल फेंक दी।
World record alert: 35 runs in a single over - Bumrah is the hero. pic.twitter.com/B43Ic5T9mD
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2022