Advertisement

1 पैर पर दौड़ा इंग्लैंड का फील्डर, फील्डिंग करते वक्त निकला 'आर्टिफिशियल पैर'

इंग्लैंड के दिव्यांग क्रिकेटर से जुड़ा एक वीडियो जो आपको झकझोर कर रख देगा। फील्डिंग के दौरान लियॉम थॉमस का प्रोस्थेटिक लेग (आर्टिफिशियल पैर) निकल जाता है।

Advertisement
Cricket Image for England Cricketer Liam Thomas Motivational Video
Cricket Image for England Cricketer Liam Thomas Motivational Video (england cricketer liam thomas)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 02, 2022 • 01:37 PM

आपने लोगों को काम ना करने, काम को टालने के लिए तमाम तरीके के बहाने बनाते हुए सुने होंगे। मैं इस कारण से ये नहीं कर सकता, मैं उस कारण से ऐसा नहीं कर सकता ऐसे ना जाने कितने कभी खत्म ना होने वाले अनगिनत बहाने आपने भी कभी ना कभी किसी ना किसी वक्त जरूर बनाए होंगे। सारे बहाने हवा हो जाएंगे अगर आप इंग्लैंड के क्रिकेटर लियॉम थॉमस के इस वीडियो को देखेंगे। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 02, 2022 • 01:37 PM

झकझोर कर रख देगा वीडियो: फिल्डिंग करते वक्त लियॉम थॉमस का प्रोस्थेटिक लेग (आर्टिफिशियल पैर) निकल जाता है। लेकिन, यहां पर वो हार नहीं मानते और गेंद को रोकने के लिए एक टांग पर दौड़ जाते हैं। ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको झकझोर कर रख देगा।

Trending

लाइव मैच में निकल जाता है पैर: दिव्यांग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान का ये पुराना वीडियो आपको प्रेरणा दे सकता है। इंग्लैंड और पाकिस्तान की दिव्यांग टीमों के बीच खेले गए मैच के दौरान स्क्वेयर लेग बाउंड्री की तरफ फील्डिंग कर रहे लियाम थॉमस से थोड़ा दूर गेंद बड़े ही रफ्तार से आती है। गेंद को रोकने के चक्कर लियाम थॉमस दौड़ लगा देते हैं लेकिन, उनका पैर निकल जाता है।

1 टांग पर लगा देता है दौड़: लियाम थॉमस का आर्टिफिशियल पैर निकलकर दूर जा गिरता है लेकिन, लियाम थॉमस 1 सेकंड के लिए भी अपने पैर की ओर नहीं देखते और गेंद को रोकने के लिए एक टांग पर ही दौड़ लगा देते हैं। लियाम थॉमस गेंद को चौका जाने से रोकते हैं और शानदार फील्डिंग के बाद गेंद को थ्रो भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: गांव में पेड़ के नीचे बैठने वाले वैद्य से इलाज करवा रहे हैं धोनी, 40 रुपये है फीस

समझ नहीं पा रहा था कि मेरा एक पैर निकल गया है: लियाम थॉमस ने मैच के बाद कहा था जब मुझे एहसास हुआ कि मेरा एक पैर निकल चुका है। कुछ सेकंड के लिए मैं समझ नहीं पा रहा था कि बॉल पकड़ूं या पैर? लेकिन फिर मैंने बॉल की ओर जाने का फैसला किया।

Advertisement

Advertisement