आपने लोगों को काम ना करने, काम को टालने के लिए तमाम तरीके के बहाने बनाते हुए सुने होंगे। मैं इस कारण से ये नहीं कर सकता, मैं उस कारण से ऐसा नहीं कर सकता ऐसे ना जाने कितने कभी खत्म ना होने वाले अनगिनत बहाने आपने भी कभी ना कभी किसी ना किसी वक्त जरूर बनाए होंगे। सारे बहाने हवा हो जाएंगे अगर आप इंग्लैंड के क्रिकेटर लियॉम थॉमस के इस वीडियो को देखेंगे।
झकझोर कर रख देगा वीडियो: फिल्डिंग करते वक्त लियॉम थॉमस का प्रोस्थेटिक लेग (आर्टिफिशियल पैर) निकल जाता है। लेकिन, यहां पर वो हार नहीं मानते और गेंद को रोकने के लिए एक टांग पर दौड़ जाते हैं। ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको झकझोर कर रख देगा।
लाइव मैच में निकल जाता है पैर: दिव्यांग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान का ये पुराना वीडियो आपको प्रेरणा दे सकता है। इंग्लैंड और पाकिस्तान की दिव्यांग टीमों के बीच खेले गए मैच के दौरान स्क्वेयर लेग बाउंड्री की तरफ फील्डिंग कर रहे लियाम थॉमस से थोड़ा दूर गेंद बड़े ही रफ्तार से आती है। गेंद को रोकने के चक्कर लियाम थॉमस दौड़ लगा देते हैं लेकिन, उनका पैर निकल जाता है।
Incredible commitment, determination & effort from England PD cricketer Liam Thomas. Video via @sharpfocus_tv #Cricket pic.twitter.com/OLFpw7XtEH
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) October 30, 2016