जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों (India vs Sri Lanka ODI) की सीरीज में नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। बोर्ड ने उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी ना करने का फैसला किया गया है।
बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज जारी कर बताया, " टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बुमराह को गेंदबाजी के लिए पूरी तरफ फिट होने में और समय लगेगा। एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है। ऑल इंडिया सीनियर कमेटी ने बुमराह की जगह किसी रिप्लेसमेंट का फैसला नहीं किया है। "
इससे पहले बीसीसीआई ने 3 जनवरी को मीडिया रिलीज जारी कर बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का ऐलान किया था।