Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह की लंबी छलांग, टॉप-10 में बनाई जगह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष-10 में जगह बना ली है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए थे जिसके दम पर उन्होंने 10

IANS News
By IANS News August 11, 2021 • 22:02 PM
Cricket Image for ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह की लंबी छलांग, टॉप-10 में बनाई जगह
Cricket Image for ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह की लंबी छलांग, टॉप-10 में बनाई जगह (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष-10 में जगह बना ली है।

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए थे जिसके दम पर उन्होंने 10 स्पॉट की छलांग लगाकर 760 रेटिंग अंकों के साथ नौंवें स्थान पर जगह बनाई। बुमराह जो सिंतबर 2019 में अपने करियर के सर्वाधिक तीसरे नंबर पर थे उन्होंने पहले टेस्ट मैच के बाद 77 अंक हासिल किए।

Trending


मार्च के बाद यह पहली बार है जब बुमराह ने शीर्ष-10 में जगह बनाई है। बुमराह के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड (आठवें) और मिशेल स्टार्क (10वें) स्थान पर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं। ओली रॉबिंसन 22 स्थान के सुधार के साथ 46वें और भारत के शार्दुल ठाकुर 19वें स्थान की उछाल के साथ 55वें नंबर पर मौजूद हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। रूट ने पहले मैच में 64 और 109 रन बनाए थे जिसकी मदद से उन्हें 49 रेटिंग अंक हासिल हुए। कोहली पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

भारत के रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर रैंकिंग में 377 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। लोकेश राहुल पहले टेस्ट में 84 और 26 रन की बदौलत 56वें स्थान पर हैं।

 


Cricket Scorecard

Advertisement