jasprit bumrah (Google Search)
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एडेलिड में खेले गए पहले टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। भारतीय चीम के पहली पारी में 358 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कम अनुभवी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की टीम को 500 से ज्यादा रन दे दिए।
सीए इलेवन ने हैरी निल्सन की शानदार शतक से 544 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में ऐसी खतरनाक यॉर्कर फेंकी जिससे देखकर सब दंग रह गए। बुमराह 150वें ओवर में गेंदबाजी करने आए औऱ 152वें ओवर में उन्होंने आखिरी विकेट लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खत्म कर दी।