क्रिकेट से दूर धोनी ने दोस्त सिंगर जस्सी गिल का इस खास अंदाज में मनाया बर्थडे, देखिए ! Images (twitter)
4 दिसंबर। भले ही धोनी इस समय क्रिकेट से दूर हैं और फैन्स उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। लेकिन धोनी अपने करियर को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हाल ही में धोनी और उनकी वाइफ साक्षी की फोटो सोशल साइट्स पर अपडेट हुई है जिसमें अपने दोस्तों के साथ दोनों रांची में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
धोनी और साक्षी के साथ पंजबी सिंगर जस्सी गिल भी नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि सिंगर जस्सी गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी और साक्षी के संग अपनी फोटो पोस्ट की और साथ ही धोनी को धन्यवाद भी कहा है।
सिंगर जस्सी गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा' हमें यहाँ बुलाने के लिए माही भाई और साक्षी जी का शुक्रिया। हम सबका समय यहाँ शानदार गुजरा #unforgettabletrip,"