23 जनवरी। इंग्लैंड में एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने कैच लेने के बाद जिस तरह से चिल्ला कर जश्न मनाया उससे उस खिलाड़ी का जबड़ा टूट गया। क्रिकेट के मैदान से ऐसी अनोखी घटना सामने आई है। हुआ ये कि हैस्टिंग क्रिकेट क्लब के जेडन रीगन ने घरेलू मैच के दौरान कैच लेने के बाद खुशी से चिल्ला कर इसका जश्न मनाना चाहा लेकिन दुर्भाग्य से उनका जबड़ा टूट गया।
जेडन रीगन ने कैच लेने की खुशी में इतना तेज से मुंह खोलकर चिल्लाने की कोशिश की जिससे उनका जबड़ा लॉक हो गया और मुंह खुला का खुला रह गया। ऐसे में जेडन रीगन को अपने जबड़े को ठीक करने के लिए अस्पताल जाना पड़ा।
गौरतलब है कि रीगन इसले पहले माना टीम के बल्लेबाज जेफ ब्लम के साथ पिछले मैच में स्लेजिंग करते हुए नजर आए थे। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों का मुकाबला हुआ तो जेडन रीगन ने बल्लेबाज जेफ ब्लम का 99 रन के स्कोर पर कैच लिया था।