इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह को शुक्रवार को CNN News18 ने इंडियन ऑफ़ द ईयर 2025 आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सेक्रेटरी ने ये खुलासा भी किया कि अपने कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा लिए गए कौन से फैसले उनके लिए अहम थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय बोर्ड में उनके कार्यकाल का सबसे पसंदीदा फैसला सैलरी में समानता लाना था। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने पुरुष और महिला भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए समान सैलरी पर ज़ोर क्यों दिया। जय के अंडर महिलाओं के खेल में लाए गए सुधारों को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत की हालिया वर्ल्ड कप जीत के पीछे मुख्य कारण माना गया है। खिलाड़ियों ने भी देश में महिला क्रिकेट के लेवल को ऊपर उठाने की उनकी कोशिशों के लिए जय की तारीफ़ की है।
अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने 23 अक्टूबर 2019 को BCCI सेक्रेटरी का रोल संभाला। उस दिन से लेकर 1 दिसंबर 2024 तक, हमने बहुत सारे फैसले लिए और बहुत सारी अचीवमेंट्स भी हासिल कीं। हमने डोमेस्टिक स्ट्रक्चर को मजबूत किया, हम पे पैरिटी लाए, हमने WPL लॉन्च किया, हमने 50000 करोड़ रुपये के मीडिया राइट्स बेचे, वो भी बिना किसी कॉन्ट्रोवर्सी के। हमने नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी बनाई जहां सभी फैसिलिटीज़ हैं। पर्थ, केप टाउन, सिडनी, लॉर्ड्स सभी तरह की पिचें प्रैक्टिस के लिए हैं।"
Jay Shah said: "everyone wants their son to become like Virat Kohli or Rohit Sharma, but no one wants their daughter to become like Harmanpreet or Smriti. That’s why we have brought equal opportunities and pay parity in women’s cricket in India." pic.twitter.com/HyZObPi8N0
—