मुंबई, 1 दिसम्बर| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अधिकारियों और राज्य संघों के प्रतिनिधियों ने रविवार को यहां बोर्ड के मुख्यालय में 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शिरकत की। बैठक में फैसला लिया गया कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी की सीईसी बैठकों में भाग लेंगे। इसके अलावा यह भी फैसला किया गया कि बीसीसीआई के प्रशासनिक सुधारों के प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए सुप्रीम कोर्ट के पास भेजा जाएगा।
अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि शाह आईसीसी सीईसी की बैठकों में भाग लेंगे जबकि आईसीसी बोर्ड की बैठक में कौन देश का प्रतिनिधित्व करेगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
अधिकारी ने कहा, "शाह आईसीसी सीईसी की बैठकों में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि आईसीसी बोर्ड की बैठक में कौन देश का प्रतिनिधित्व करेगा, इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा।"