चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ओवर कान्फीडेंस में दिखे जयंत यादव, दिया ऐसा बयान
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (CRICKETNMORE): भारत के अधीकतर क्रिकेट खिलाड़ी जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन कर जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के बारे में सोच रहे हैं वहीं ऑफ स्पिन गेंदबाज जयंत यादव का कहना
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (CRICKETNMORE): भारत के अधीकतर क्रिकेट खिलाड़ी जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन कर जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के बारे में सोच रहे हैं वहीं ऑफ स्पिन गेंदबाज जयंत यादव का कहना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बारे में सोचने के लिए अभी काफी समय है। जयंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती श्रृंखला के दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके नाम हालांकि सिर्फ एक ही एकदिवसीय मैच दर्ज है। आईपीएल के पहले मैच में युवराज सिंह ने जीता अपनी वाइफ हेजल कीज का दिल: VIDEO
जयंत आईपीएल के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे। उनका कहना है कि अभी वह सिर्फ आईपीएल पर ही ध्यान दे रहे हैं।
Trending
जयंत ने सवांददाता सम्मेलन में कहा, "मैं इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं एक दिन को लेकर ही चलता हूं। जो होना है होगा।"
उन्होंने कहा, "मैं इस आईपीएल को भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश करने के तौर पर नहीं देख रहा हूं, बल्कि मैं इसे अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के तौर पर देख रहा हूं।"
आस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया श्रृंखला के पहले मैच में खेलने के बाद टीम से बाहर हुए जयंत ने कहा कि उन्हें अपनी टेस्ट काबिलियत पर कोई शक नहीं है और उनका ध्यान अलग-अलग परिस्थिति में गेंदबाजी करने के बारे में सीखने पर है।
उन्होंने कहा, "जब आप रविचंद्रन अश्विन, अजय जडेजा, अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ियों के साथ होते हैं, इसका मतलब है कि आप में वो योग्यता है। यह टेस्ट क्रिकेट को अपनाने के बारे में है। यह सीखने के बारे में है कि अलग-अलग परिस्थतियों में किस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "मैं अश्विन और अनिल भाई के साथ इसी पर काम कर रहा हूं। साथ ही मैं अलग-अलग बल्लेबाजों के लिए अलग-अलग रणनीति के साथ गेंदबाजी करना भी सीख रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में आप एक जैसी गेंजबाजी नहीं कर सकते। जैसे स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और मैथ्यू वेड सभी के लिए अलग तरह की रणनीति चाहिए होती है। मैं इसका अभ्यास कर रहा हूं।"
जहीर खान की कप्तानी में दिल्ली आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ करेगी।