Jemmiah Rodrigues ने तोड़ा गौतम गंभीर का 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली पहली भारतीय (Image Source: X.com/Twitter)
India Women vs Australia Women Semi Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemmiah Rodrigues) ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी विजयी पारी से इतिहास रच दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा ने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके जड़े।
ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला
जेमिमा दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है जिन्होंने वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। उस मुकाबले में हरमनप्रीत ने नाबाद 171 रन बनाए थे।