इंग्लैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, फैन्स के लिए बड़ी खबर ! Images (twitter)
16 अक्टूबर। इंग्लैंड की दिग्गज महिला ऑलराउंडर जेनी गुन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जेनी गुन का करियर लगभग 15 साल तक का रहा। जेनी गुन के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि इंग्लैंड की महिला टीम को 3 दफा विश्व विजेता बनाना रहा।
साल 2009 में वनडे और वनडे टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड महिला टीम को जीत मिली तो जेनी गुन उस टीम का हिस्सा रहीं थी। इसके अलावा जब इंग्लैंड की महिला टीम साल 2017 में वनडे का वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही तो उस टीम में भी जेनी गुन शामिल रहीं थी। आपको बता दें कि जेनी गुन उस टीम का भी हिस्सा रहीं जब इंग्लैंड की महिला टीम एशेज सीरीज 5 मौकों पर जीतने का कमाल करने में सफल रहीं।
