Jesse Ryder Banned for Abusing Umpire ()
क्राइस्टचर्च/नई दिल्ली, 25 मार्च (CRICKETNMORE) । प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मैच के दौरान अंपायर से अभद्र भाषा में बात करने के कारण न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जेसी राइडर को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। यह घटना पिछले हफ्ते हैमिल्टन में प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम के खिलाफ मैच में हुई। राइडर यहां ओटेगो टीम की ओर से खेल रहे थे।
निलंबन के साथ ही राइडर का इस सत्र के घरेलू क्रिकेट का सफर भी खत्म हो गया। अब वह आखिरी दौर में अगले सप्ताह ऑकलैंड के साथ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। उल्लेखनीय है कि राइडर को जारी आईसीसी वर्ल्ड कप में भी उनके विवादों से पुराने नाते को देखते हुए कीवी टीम में शामिल नहीं किया गया था। राइडर अब इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में एसेक्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।
एजेंसी