जम्मू, 10 जनवरी (CRICKETNMORE)| झारखंड ने अपने गेंदबाजों के कमाल की गेंदबाजी के दम पर रणजी ट्रॉफी के राउंड-9 के ग्रुप-सी मैच में गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर को पारी और 48 रन से हरा दिया। झारखंड की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है। वह 40 अंकों के साथ अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर है। हालांकि जीत के बावजूद टीम क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई। ग्रुप-सी से राजस्थान और उत्तर प्रदेश ही अंतिम-8 में पहुंच सकी। वहीं, जम्मू-कश्मीर को नौ मैचों में पांचवीं हार मिली है।
झारखंड ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 319 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम पहली पारी में 151 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मेजबान टीम फॉलोऑन खेलने के बावजूद 120 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए उसकी दूसरी पारी में रासिख सलाम ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।